- Home
- /
- राजस्व के लंबित मामलों पर मंत्री ने...
राजस्व के लंबित मामलों पर मंत्री ने मंच से लगाई अधिकारियों को फटकार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। राजस्व विभाग से जुड़े लंबित मामले व वन अधिकार के पट्टे पात्र किसानों को समय पर नहीं मिलने को लेकर आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने मंच से जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतिम दिन शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम असवारी स्थित माध्यमिक शाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मीना सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग एवं वनाधिकार के पट्टो के काम में हीला हवाली तथा प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी से किसान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समझाइश दी कि वे अपने-अपने अमलों से मन को बड़ा कराकर किसानों एवं गरीबों का कार्य त्वरित निराकृत कराएं, और अन्नदाता किसानों की सभी समस्याओं का हर हालत में तन्मयतापूर्वक कार्य कर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि पं. दीनदयाल के सपनों को साकार करने में भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की सोच से अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर वंचित लोगों को पात्रतानुसार सर्वें कर लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान 1 लाख 44 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 1 लाख 42 हजार के लगभग आवेदनों का निराकरण कराया जा चुका है। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को हितलाभों का भी वितरण किया गया।
Created On :   1 Nov 2022 7:30 PM IST