- Home
- /
- मंत्री पाटील ने केंद्रीय मंत्री...
मंत्री पाटील ने केंद्रीय मंत्री प्रधान को सौंपी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने संबंधी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान पाटील ने केंद्रीय मंत्री को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को राज्य में लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स की चार सब कमेटियों द्वारा नीति के कुछ फोकस क्षेत्रों पर उचित और कार्यान्वयन योग्य दिशा-निर्देश प्रदान करने वाली रिपोर्ट सौंपी।
मंत्री पाटील ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 के क्रियान्वयन के लिए डॉ माशेलकर की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठित किया गया था। सरकार ने टास्क फोर्स की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुछ विषयों पर विस्तृत अध्ययन करने के लिए चार सब कमेटियां बनाई थी। इन सब कमेटियों में चार वर्षीय डिग्री कार्यक्रम की संरचना, इंजिनियरिंग कॉलेज में डिप्लोमा के बाद दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश देने संबंधी नीति, शिक्षकों के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए अनुशंसित मानदंड और उच्च शिक्षा संस्थान का क्लस्टर/एकात्मक विश्वविद्यालय में रूपांतरण आदि पर विस्तृत रिपोर्ट्स तैयार की है। इन कमेटियों की रिपोर्ट को आज केंद्रीय मंत्री को उनके अवलोकन के लिए सौंप दिया है।
Created On :   3 Nov 2022 7:03 PM IST