यातायात सुगम बनाने बंगलुरु में ‘मंथन’ कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल

Minister Kawasi Lakhma participates in Manthan program in Bangalore to facilitate traffic
यातायात सुगम बनाने बंगलुरु में ‘मंथन’ कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल
छत्तीसगढ़ यातायात सुगम बनाने बंगलुरु में ‘मंथन’ कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग विभाग द्वारा देश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिये मल्टीमोडल कनेक्टिविटी पर बंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय ‘मंथन’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग तथा आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा तथा प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ।

कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकारों से आह्वान किया कि राज्यों में औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत कम करने के लिए एवं उत्पादों के निर्बाध परिवहन के लिये अधोसंरचना तैयार करने के लिए सड़क, जल एवं रेल परिवहन का उन्नयन आवश्यक है।

उन्होंने औद्योगिक उत्पादन के निर्यात को बढ़ाने के लिये उद्योगों को मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के विकास हेतु आगे आने को कहा एवं राज्यों से एन.एच.ए.आई. के साथ मिलकर नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का आह्वान भी किया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के प्रवीण शुक्ला, संजय गजघाटे, ओ पी बंजारे, जयंत देवांगन के साथ, एन.एच.ए.आई. के श्री पिपरे के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

Created On :   8 Sept 2022 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story