मंत्री भार्गव का दिग्गी को जवाब कहा- भाजपा में हम अपना भविष्य और पद तय नहीं करते, हाईकमान तय करेगा सीएम पद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार गिनाए जाने पर जवाब दिया है। गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे श्री भार्गव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दिग्विजय सिंह का काम शुरू से ही चुटकुले बाजी करना रहा है। किसी ज्योतिषी ने उन्हें बताया होगा। यह प्रसन्नता की बात है कि उन्होंने सीएम पद के लिए मेरा नाम भी लिया है, लेकिन दिग्विजय सिंह यह जान लें कि ये कांग्रेस नहीं है भाजपा है। यहां हम अपना भविष्य और पद तय नहीं करते, यहां पार्टी हाईकमान ही तय करता है कि किसको क्या दायित्व दिया जाना है, फिर वह सरकार में हो या संगठन की जिम्मेदारी हो। भाजपा को राजनीतिक वाशिंग मशीन वाले बयान को लेकर श्री भार्गव ने कहा कि सभी के प्रकरण संबंधित संस्थाओं में चल रहे है, कोई भी मामला समाप्त नहीं हुआ है। सरकार और न्यायालय को कार्रवाई करना है। सिम्स (छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) के बजट में कटौती के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि कहीं भी कोई कटौती नहीं की गई है। छिंदवाड़ा के विकास में पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जरुरत के मुताबिक बजट दिया जा रहा है।
Created On :   14 April 2023 12:52 PM IST