खेत में रखा लाखों का सोयाबीन जलकर राख 

Millions of soybeans kept in the field burnt to ashes
खेत में रखा लाखों का सोयाबीन जलकर राख 
अमरावती खेत में रखा लाखों का सोयाबीन जलकर राख 

डिजिटल डेस्क, अमरावती । इन दिनों आपसी पुरानी खुन्नस के तहत किसानों की खेत उपज में आग लगाकर नुकसान करने के मामले जिले में सामने आ रहे हैं। नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के एक खेत में 100 बोरो में भरकर रखे साेयाबीन को आग लगा दी गई।  आगजनी की घटना में 4 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।  जानकारी के मुताबिक प्रभात कालोनी निवासी सचिन प्रकाशराव देशमुख का नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के संगमेश्वर मार्ग पर खेत है। खेत में सोयाबीन की फसल बुआई करने के पश्चात कुछ सप्ताह पहले ही खेत से सोयाबीन निकालकर 100 बोरो में वह सोयाबीन रख एक जगह पर इकट्ठा किया था। लेकिन गुरुवार की शाम सचिन देशमुख को जानकारी मिली कि उनके खेत में रखे साेयाबीन अनाज को किसी अज्ञात ने आग लगाई है। खबर सुनते ही देशमुख तुरंत खेत में पहुंचे। तब तक 4 लाख रुपए का सोयाबीन जलकर राख हो चुका था। यह आग जानबुझकर लगाने का संदेह जताते हुए सचिन देशमुख नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बतादे कि पिछले दो सप्ताह में शहर व ग्रामीण इलाकों में ठीक इसी तरह की यह चौथी घटना उजागर हुई है। 
 

Created On :   29 Oct 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story