चंद्रपुर -गड़चिरोली में लगे भूकंप के सौम्य झटके

Mild tremors of earthquake in Chandrapur-Gadchiroli
चंद्रपुर -गड़चिरोली में लगे भूकंप के सौम्य झटके
12 गांव में दहशत चंद्रपुर -गड़चिरोली में लगे भूकंप के सौम्य झटके

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/गड़चिरोली। चंद्रपुर, गड़चिरोली, तेलंगना की सीमा पर रविवार की शाम 6.48 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।यह भूकंप 4.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता का बताया गया।    इसमें चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील अंतर्गत 12 गांवों में भूकंप के हलके झटके महसूस किए जाने की खबर हैं।  तहसील के घडोली, गोंडपिपरी के साईनगरी के कई लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं  गड़चिरोली जिले के अहेरी उपविभाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।   क्षेत्र के नागरिकों ने इस तीव्रता को मामूली रूप से महसूस करने की जानकारी है।

बता दें कि, अहेरी उपविभाग के अहेरी समेत आलापल्ली, बोरी, लगाम, मुलचेरा तहसील के कुछ हिस्सों में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस की गई। जिला मुख्यालय में मामूली रूप से भूकंप के झटके  लोगों ने महसूस किए।  हालांकि, इस भूकंप से जिले के किसी भी स्थान पर कोई हानि नहीं पहुंची ।  कुछ समय के लिए नागरिकों में हड़कंप मच गया था। इस भूकंप की पुष्टि स्वयं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने की है।

 

Created On :   1 Nov 2021 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story