घोषवाक्य और श्लोगन से दे रहे संदेश, सजा माजलगांव का गटसाधन केंद्र 

Messages from Ghoshvakya and Shlogan,  goverment office of Punj Majalgaon
घोषवाक्य और श्लोगन से दे रहे संदेश, सजा माजलगांव का गटसाधन केंद्र 
घोषवाक्य और श्लोगन से दे रहे संदेश, सजा माजलगांव का गटसाधन केंद्र 

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। माजलगांव का गटसाधन केंद्र  इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां लगे स्लोगन और घोषवाक्य जनसंदेह दे रहे हैं ।औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त सुनील केंद्रकर तथा जि प शिक्षणाधिकारी श्रीकांत कुलकर्णी के आदेश पर सुंदर मेरा कार्यालय तथा सुंदर मेरी पाठशाला उपक्रम के तहत लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला, लैब, पाठशाला का मैदान, बगीचा, वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, जलस्तरोत, पौधारोपण, खाद- बीज की जानकारी दी गई है।  कार्यालय तथा पाठशाला को रंगों से सजाकर बच्चों की स्वास्थ की जांच, जलापूर्ति , हैंडवाश , शौचालय तथा स्वच्छतागृह सहित साफ-सफाई का महत्व बताया गया है।  सुंदर मेरा कार्यालय उपक्रम सफल  बनाने के लिए गटशिक्षणधिकारी लक्ष्मण बेडसकर ,शिक्षा विस्तारधिकारी अरूणा काले, शिक्षणविस्तार अधिकारी रविंद्र महामुनि, सचिन मोती, लक्ष्मण पोटभरे, संजय राठोड, आयाज सिदिकी, रवि आदमाने, श्रीकांत देशमुख, दत्ता कदम, शेख युनुस, विश्वजीत होके, विजय वैरागे, अनुसया भोसले, अलका कदम, आसाराम साळवे, संतोष सालवे, जितेंद्रं पोटभरे, अमित चांदमारे, रामराव तिथे, विठ्ठल पवार, उध्दव लेंडगुळे, नवनाथ चव्हाण, बादाडे  ने  अथक परिश्रम किया। 
 

Created On :   4 March 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story