56 हाई स्कूलों का रिजल्ट सुधारने नियुक्त किए गए मेन्टर,मेन्टरशिप कार्यक्रम की  शुरूआत

Mentor appointed to improve results of 56 high schools, start of mentorship program
56 हाई स्कूलों का रिजल्ट सुधारने नियुक्त किए गए मेन्टर,मेन्टरशिप कार्यक्रम की  शुरूआत
सतना 56 हाई स्कूलों का रिजल्ट सुधारने नियुक्त किए गए मेन्टर,मेन्टरशिप कार्यक्रम की  शुरूआत
हाईलाइट
  • जिले के 56 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों को चिन्हित किया गया है।

डिजिटल डेस्क, सतना। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा मेन्टरशिप कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है, जिसके लिए जिले के 56 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिनका कक्षा-10वीं का परीक्षा परिणाम बीते 3 वर्षों से कम आ रहा है। उन विद्यालयों के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों को मेन्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह मेन्टर दिए गए विद्यालयों की मानीटरिंग करेंगे और एकादमिक प्रदर्शन सुधार की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी। वे इन विद्यालयों के संपर्क में रहकर रिजल्ट सुधारने के लिए प्रयासरत रहेंगे। 

डीईओ के हिस्से में आए 5 स्कूल
मेन्टरशिप प्रोग्राम के तहत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डा. सच्चिदानंद पांडेय को 5 विद्यालयों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें हाई स्कूल जमुना, हाई स्कूल बिरला कालोनी, हायर सेकंडरी चोरमारी, हाई स्कूल शिवपुरवा, हाई स्कूल कृष्णगढ़ शामिल हैं। इसी तरह सहायक संचालक एनके सिंह को इटमा कोठार, जरियारी, खरवाही, ककलपुर एवं हायर सेकंडरी स्कूल सन्नेही का रिजल्ट सुधारने का जिम्मा सौंपा गया है।

Created On :   10 Dec 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story