- Home
- /
- जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क सिमरिया नि.प्र.। झारखंड प्रदेश में स्थित जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज के आव्हान पर दिगंबर जैन समाज सिमरिया द्वारा जैन मंदिर से चलकर पुराना बस स्टैंड होते हुए थाना सिमरिया पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग है कि शिखर जी को जैन धर्म के 24 तीर्थंकर में से 20 तीर्थंकरों का मोक्ष स्थल माना जाता है परंतु झारखंड राज्य की सरकार द्वारा शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित कर जैन समाज की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से झारखंड राज्य सरकार के उक्त आदेश पर रोक लगाकर पर्यटन स्थल की जगह जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सोमचंद जैन, धर्मचंद जैन, अशोक कुमार जैन, रतनचंद्र जैन, अजय कुमार जैन सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों की उपस्थिति रही।
Created On :   20 Dec 2022 5:38 PM IST