- Home
- /
- पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर...
पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
By - Bhaskar Hindi |17 Dec 2022 10:47 AM IST
अजयगढ पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ तहसील के प्र्रांगण में अजयगढ जैन समाज के द्वारा भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व झारखड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि अनेक जैन तीर्थकरों और अनंत संतो का मोक्ष स्थल श्री सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज जो झारखंड के गिरिसिह में स्थित है। उसे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा वन्य जीव अभयारण्य पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत पर्यटक सूची में रखा गया है जो जैन समाज की आस्थाओं के खिलाफ है। क्योंकि पर्यटक स्थल घोषित होने पर वहां पर विभिन्न प्रकार की गंदगी फैलने लगेगी जिससे वहां की पवित्रता नष्ट होगी इसलिए उसे पर्यटक स्थल घोषित न किया जाने की जैन समाज ने मांग की है।
Created On :   17 Dec 2022 4:16 PM IST
Next Story