पैरालीगल वालेटिंयर के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रधान जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कुं. भावना साधौ के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार की अध्यक्षता में आज दिनांक ११ अप्रैल को जिला न्यायालय परिसर पन्ना स्थित एडीआर भवन में आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक १३ मई २०२३ के सफल आयोजन हेतु समस्त पैरालीगल वालेंटियर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक १३ मई २०२३ के माध्यम से समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों यथा क्लैम, दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलू हिंसा आदि से संबधित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेशनल लोक अदालत एवं जनोपयोगी लोक अदालत का विधिक जागरूकता कार्यक्रम व डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए। जिला विधिक सेवा अधिकारी देवेन्द्र ङ्क्षसह परस्ते ने पैरालीगल वालेंटियर से चर्चा कर लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर प्रकरण को पूर्ण रूप से सामाप्त करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तहसील विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ के पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे।
Created On :   12 April 2023 11:58 AM IST