ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के संबंध में बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी माह में जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला मुख्यालय में हॉकी, एथलेटिक्स, मलखंभ तथा महिला आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट एवं विकासखण्ड स्तर पर पवई में बालीबाल, खो-खो गुनौर कबड्डी, खो-खो, शाहनगर में बास्केटवाल कबड्डी, पन्ना में बालीबाल, खो-खो अजयगढ में व्हालीवॉल, बास्केटवाल के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगेंंंं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर ०१ मई २०२३ से प्रारंभ होकर ३० जून २०२३ तक जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालायों में संपन्न किये जायेगे। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के लिए खिलाडियों का प्रशिक्षण ०१ मई से १० मई २०२३ तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु ९ से १८ वर्ष के अंदर होगी। प्रशिक्षण शिविर जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में प्रतिदिन दो घंटे प्रात: ०६ से ०८ बजे तक निर्धारित किया गया। फुटबाल, बालीबाल, क्रिकेट एवं मार्शल आर्ट में खिलाडियों को स्वयं के उपकरण/खेल सामग्री लानी होगी। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजन के संबंध में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा तय की गई। आयोजित बैठक में सभी विकासखण्डों के समन्वयक तथा मार्शल आर्ट ट्रेनर इरफान खान उपस्थित रहे।
Created On :   14 April 2023 11:45 AM IST