महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित!

Meeting organized for effective implementation of schemes run by Women and Child Development Department.
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित!
महिला एवं बाल विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित!

डिजिटल डेस्क | शहडोल संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल संभाग श्री एलएन कण्डवाल ने जिला शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत परियोजना अधिकारियों की प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा नवंबर 2021 के अनुवापातिक लक्ष्य से 50 प्रतिशत कम होने पर कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा परियोजना अधिकारी अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत परियोजना अधिकारी मानपुर को कारण बताओ सूचना पर जारी करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

इसी तरह 18 पर्यवेक्षको को लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत प्रगति 50 प्रतिशत कम होने की स्थिति पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक महिला बाल विकास ने पोषण पुनर्वास केंद्र में शत-शत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं निजी स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Created On :   30 Nov 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story