- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के...
विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक संपन्न!
डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पुलिस कंट्रोल रूम में खेल विभाग की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रामराव नागले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी श्री हरिओम झिरवार, जनजातीय कार्य विभाग के खेल अधिकारी श्री अनिरूध्द शर्मा और कोच श्री विक्रांत यादव व श्रीमती प्रीति मार्को उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का अच्छी तरह से ट्रायल लें जिससे पात्र खिलाड़ियों को खेल अकादमियों में प्रवेश मिल सके।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री नागले ने बैठक में बताया कि म.प्र.खेल अकादमियों में प्रवेश के लिये आगामी 6 से 8 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से पुलिस लाईन ग्राउंड छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल लिया जायेगा। जिला स्तरीय चयन ट्रायल के लिये खिलाड़ियों की आयु सीमा 12 से 18 वर्ष के मध्य होना चाहिये। उन्होंने बताया कि आगामी 6 अगस्त को जिले के विकासखंड पांढुर्णा, सौंसर, मोहखेड़ और बिछुआ, 7 अगस्त को विकासखंड अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया, जुन्नारदेव और चौरई तथा 8 अगस्त को विकासखंड छिन्दवाड़ा और परासिया के खिलाड़ियों का जिला स्तरीय चयन ट्रायल लिया जायेगा।
Created On :   27 July 2021 4:06 PM IST