- Home
- /
- लगातार सोलहवें दिन भी जारी रहा...
लगातार सोलहवें दिन भी जारी रहा मेड़ीगड्डा बाधितों का अनशन
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली) । तेलंगाना सरकार द्वारा गोदावरी नदी पर बनाए गये मेडीगड्डा बांध के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। पूरे खेत नदी में समां जाने के कारण मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से नुकसानग्रस्त किसान यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष श्रृंखलाबद्ध अनशन कर रहे हैं। सोमवार को भी किसानों का अनशन जारी होकर अब आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी किसानों ने दी है। अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के कारण तहसील के किसानों की खेती नदी में समाने लगी है। इस कारण इस वर्ष किसान खेती नहीं कर पाये। महाराष्ट्र और तेलंगाना सरकार ने संबंधित किसानों से भूमि अधिग्रहित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दोनों सरकारों ने अब तक आश्वासन की पूर्ति नहीं की है। इन सबसे संतप्त हुए किसानों ने श्रृंखलाबद्ध अनशन आरंभ किया है। सोमवार को लगातार 15 दिन में भी किसानों का अनशन जारी होकर अब आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी किसानों ने दी है।
Created On :   22 Nov 2022 2:47 PM IST