- Home
- /
- मेड़ीगड्डा प्रभावित किसानों ने शुरू...
मेड़ीगड्डा प्रभावित किसानों ने शुरू किया श्रृंखलाबद्ध अनशन
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तहसील की गोदावरी नदी पर तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा निर्माण किए गए मेडीगड्डा बांध के कारण स्थानीय किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। बावजूद इसके अब तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी। यह प्रक्रिया तत्काल शुरू कर नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय मदद देने की मांग को लेकर सोमवार से यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष मेडीगड्डा प्रभावित किसानों ने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया है। जिले में धारा 37 लागू होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने अनशन को अनुमति प्रदान नहीं की, जिसके कारण कुल 4 किसानों ने पहले दिन से श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया है। इस बीच पहले ही दिन स्थानीय तहसीलदार ने अनशन पंडाल में पहुंचकर किसानों के साथ चर्चा की। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि, मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के चलते तहसील के आरडा माल, मुगापुर, पेंटीपाका, तुमनूर, मृदुक्रिष्णापुर, जानमपल्ली, मद्दीकुंठा, चिंतलपल्ली, नगरम, रामकृष्णपुर, सिरोंचा रै., सिरोंचा माल, कारसपल्ली समेत अन्य गांवों के किसानों के खेत नदी में तब्दिल हो गये है।
पिछले 2 वर्षों से स्थानीय किसानों की फसलें भी लगातार बर्बाद हो रहीं है। मेडीगड्डा बांध के लिए स्थानीय किसानों से तत्काल भूमि अधिग्रहण करना, किसानों को प्रति एकड़ 20 लाख रूपयों की राशि देना, किसानों के खेतों को सुरक्षा प्रदान करने सुरक्षा दीवार का निर्माण करना, पीड़ित किसानों को प्रकल्पग्रस्त के रूप में घोषित कर उन्हें प्रमाणपत्र देना आदि समेत अन्य मांगों काे लेकर यह अनशन शुरू किया गया है। यहां बता दें कि, इस अनशन में मेडीगड्डा बाधित 12 गांवों के सैंकड़ों किसान हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन वर्तमान में जिले में जमावबंदी आदेश लागू होने के कारण स्थानीय प्रशासन ने आंदोलन को अनुमति प्रदान नहीं की। फलस्वरूप सोमवार से 4 किसानों ने श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू किया है। अनशन के पहले दिन मनोज रंगुवार, सुरज रंगुवार, विशाल रंगुवार, राजेंद्रप्रसाद येतम आदि नुकसानग्रस्त किसान उपस्थित थे।
Created On :   8 Nov 2022 1:20 PM IST