मेडीगड्डा प्रभावित किसानों का मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहुंचा

Medigadda affected farmers front reached Tehsil office
मेडीगड्डा प्रभावित किसानों का मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहुंचा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भिजवाया पोस्ट कार्ड  मेडीगड्डा प्रभावित किसानों का मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहुंचा

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरेाली)। तेलंगाना सरकार द्वारा सिरोंचा तहसील की गोदावरी नदी पर निर्माण किए गए मेडीगड्डा बांध के कारण तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। तेलंगाना सरकार ने बाधित किसानों की भूमि अधिग्रहित करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद पिछले चार वर्षों से यह प्रक्रिया अधर में है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति देने की मांग को लेकर गुरुवार को मेडीगड्डा बािधत किसानों ने यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आश्वासनों की याद दिलाने के लिए पोस्टकार्ड भी भिजवाया। 

इस समय तहसीलदार के जरिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी ज्ञापन भिजवाया गया। ज्ञापन में मेडीगड्डा बाधित किसानों ने बताया कि, बांध के कारण सिरोंचा तहसील के आरड़ा, मद्दीकुंठा, रामन्नापल्ली, जामनपल्ली, इंिदरानगर, चिंतलपल्ली, वड़धम समेत अन्य गांवों के किसानों की फसलें लगातार तबाह हो रही है। बांध के बैक वॉटर के कारण किसानों के खेत नदी में तब्दील हो रहे हैं। जिससे किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। नुकसान का यह सिलसिला पिछले 4 वर्षों से लगातार जारी है। इसके बावजूद महाराष्ट्र अथवा तेलंगाना राज्य की सरकार किसानों की ओर बेध्यानी कर रही है। आगामी 7 नवंबर तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति प्रदान नहीं की गई तो इसी दिन से तहसील में चक्काजाम के साथ विभिन्न प्रकार के आंदोलन शुरू किए जाएंगे। यह चेतावनी भी बाधित किसानों ने अपने ज्ञापन में दी है। इस दौरान तहसील कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भिजवाकर आश्वासन की याद भी दिलाई। इस समय रंगु दुर्गय्या, रंगु शंकर, तिरुपति मुद्दम, रामप्रसाद रंगुवार, संतोष रिक्कुला, पापय्या रायिल्ला, विजयकुमार विश्वानादुला, रामन्ना गुडा, राजन्ना येतम समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। 
 
 

Created On :   28 Oct 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story