- Home
- /
- मेडीगड्डा प्रभावित किसानों का...
मेडीगड्डा प्रभावित किसानों का अनशन जारी, प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुध
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। गोदावरी नदी पर तेलंगाना सरकार द्वारा निर्माण किए गए मेडीगड्ड बांध के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों पर भूमिहिन होने की नौबत आन पड़ी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मदद देने की मांग को लेकर यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष शुरू किया गया श्रृंखलाबद्ध अनशन मंगलवार काे लगातार 23वें दिन भी जारी रहा लेकिन अब तक प्रशासन ने अनशनकर्ताओं की सुध नहीं ली है। फलस्वरूप प्रभावित किसानों में असंतोष की लहर उमड़ने लगी है।
मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के चलते तहसील के आरडा माल, मुगापुर, पेंटीपाका, तुमनूर, मृदुक्रिष्णापुर, जानमपल्ली, मद्दीकुंठा, चिंतलपल्ली, नगरम, रामकृष्णपुर, सिरोंचा रै., सिरोंचा माल समेत अन्य मांगों काे लेकर गत 7 नवंबर से यह अनशन शुरू किया गया है। मंगलवार को लगातार 23वें दिन भी यह अनशन जारी होकर अनशनकर्ता किसानाें ने अब आंदोलन को और अधिक तीव्र करने की चेतावनी दी है।
Created On :   30 Nov 2022 1:24 PM IST