- Home
- /
- मेडीगड्डा प्रभावित किसानों ने फिर...
मेडीगड्डा प्रभावित किसानों ने फिर शुरू किया श्रृंखलाबद्ध अनशन
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के कारण लगातार 8 दिनों तक स्थगित किया गया मेडीगड्डा बाधित किसानों का श्रृंखलाबद्ध अनशन एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। अनशन की कमान बुजूर्ग किसानों ने संभालते हुए मुआवजे को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। किसानों ने अपने ज्ञापन में बताया कि, मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के चलते तहसील के आरडा माल, मुगापुर, पेंटीपाका, तुमनूर, मृदुक्रिष्णापुर, जानमपल्ली, मद्दीकुंठा, चिंतलपल्ली, नगरम, रामकृष्णपुर, सिरोंचा रै., सिरोंचा माल, कारसपल्ली समेत अन्य गांवों के किसानों के खेत नदी में तब्दिल हो गये है। पिछले 2 वर्षों से स्थानीय किसानों की फसलें भी लगातार बर्बाद हो रहीं है।
मेडीगड्डा बांध के लिए स्थानीय किसानों से तत्काल भूमि अधिग्रहण करना, किसानों को प्रति एकड़ 20 लाख रूपयों की राशि देना, किसानों के खेतों को सुरक्षा प्रदान करने सुरक्षा दीवार का निर्माण करना, पीड़ित किसानों को प्रकल्पग्रस्त के रूप में घोषित कर उन्हें प्रमाणपत्र देना आदि समेत अन्य मांगों काे लेकर यह अनशन शुरू किया गया है। पिछले 7 नवंबर से यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष नुकसानग्रस्त किसान अनशन में बैठे है। इस बीच नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के कारण पुलिस विभाग की गुजारिश पर ध्यान देते हुए 8 दिनों तक किसानों ने अपने अनशन को स्थगित कर दिया था। यह सप्ताह समाप्त होते ही किसानों ने अपना आंदोलन पुन: शुरू कर दिया है। बुधवार को मेडीगड्डा बाधित बुजूर्ग किसानों ने अनशन का मोर्चा संभाला।
Created On :   15 Dec 2022 2:08 PM IST