आयुष आपके द्वार अंतर्गत औषधीय पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया!

Medicinal plants were distributed free of cost under AYUSH!
आयुष आपके द्वार अंतर्गत औषधीय पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया!
औषधीय पौधो का निःशुल्क वितरण आयुष आपके द्वार अंतर्गत औषधीय पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा खंडवा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर शुक्रवार को आयुष विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उद्यानिकी एवं आयुष विभाग द्वारा 1500 औषधीय पौधे वितरित किये गए। यह कार्यक्रम उद्यानिकी विभाग की बोरगांव खुर्द स्थित नर्सरी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्री धर्मेन्द्र पांजरे द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजू बडवाया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वर्षारानी वैश्य, श्री टी. के. पंवार एवं बोरगांव खुर्द के लाभार्थी किसान एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजू बडवाया द्वारा बताया गया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा गिलोय, आवंला, नींबू, सहजन, अमरूद आदि औषधीय पौधे वितरित किये जा रहे है, साथ ही भविष्य में आयुष विभाग द्वारा प्रस्तावित अन्य औषधीय पौधो का उत्पादन एवं प्रबंध किया जाकर आम जन को वितरित किये जाएगें। उनके द्वारा बताया गया कि आयुष आपके द्वार क्रार्यक्रम के अंतर्गत औषधीय पौधो का वितरण उद्यानिकी विभाग की पुनासा, गांधवा, रजूर, एवं देशगांव स्थित रोपणी पर भी आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा द्वारा आयुष विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले औषधीय पौधो की उपलब्धता उनका चिकित्सकीय उपयोग एवं औषधीय गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही यह भी बताया गया कि आने वाले समय में प्रत्येक जिला स्तर पर स्थानीय जलवायु एवं कृषि संसाधन की स्थिती को देखते हुए आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित अन्य औषधीय पौधों का उत्पादन एवं वितरण उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर यह वितरण पूरे वर्ष चलेगा, जिसके अंतर्गत 75 लाख औषधीय पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षारानी वैश्य द्वारा गिलोय , आवंला, नींबू, सहजन, अमरूद एवं अन्य औषधीय पौधों के सामान्य रोगापचार में किये जाने वाले उपयोग से सभी को अवगत कराया, साथ ही ग्रामीण जनों से इन औषधीय पौधो को अधिक से अधिक मात्रा में अपने घरों , उद्यानों एवं खेतों में रोपने हेतु आग्रह किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणजनों द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं औषधीय पौधों के वितरण के कार्यक्रम को उपयोगी एवं जनहितकारी बताया। अंत में कार्यक्रम में आभार श्री टी.के. पंवार द्वारा माना गया।

Created On :   6 Sept 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story