गर्भवतियों की सुविधा के लिए भामरागढ़ पहुंची उपकरणों से लैस मेडिकल की टीम 

Medical team equipped with equipment reached Bhamragarh for the convenience of pregnant women
गर्भवतियों की सुविधा के लिए भामरागढ़ पहुंची उपकरणों से लैस मेडिकल की टीम 
राहत गर्भवतियों की सुविधा के लिए भामरागढ़ पहुंची उपकरणों से लैस मेडिकल की टीम 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। हर वर्ष बारिश के दिनों में संपर्क टूटने वाली तहसील के रूप में भामरागढ़ को पहचाना जाता है। तहसील मुख्यालय से सटी पर्लकोटा नदी में हर वर्ष बाढ़ की स्थिति निर्माण होती है। पिछले दो दिनों से इस नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लेकिन बाढ़ की स्थिति निर्माण होने के पूर्व ही सोमवार को जिलाधिकारी संजय मीणा के आदेश पर जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूडे ने गर्भवतियों के लिए सिजेरियन टीम रवाना की, जो सोमवार 11 जुलाई को ही पहुंच गई। इस टीम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टरों समेत अन्य उपकरण भी भेजे गये हैं।  

बता दें कि, भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में गर्भवती माताआें के लिए विशेष कक्ष निर्माण किये गये हंै। अतिवृष्टि के पूर्व ही इस कक्ष में कुल 19 गर्भवतियों को भर्ती करवाया गया है। इन कक्ष में तकरीबन 50 गर्भवती को रखने की व्यवस्था की गयी है। प्रसूति के दौरान कई दफा शल्यक्रिया की आवश्यकता होती है। लेकिन भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में शल्यक्रिया की व्यवस्था नहीं होने से सिजेरियन की विशेष टीम को यहां रवाना किया गया है। वर्तमान में अब तक अस्पताल में एक भी प्रसूति नहीं हुई है, लेकिन अपातकाल के समय यह टीम गर्भवती माताओं के लिए तैयार बैठी है।  गड़चिरोली के इतिहास में इस तरह की व्यवस्था पहली बार ही की गयी है।    

Created On :   14 July 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story