लासलगांव से मुंबई के लिए निकला मक्का, रेलवे को 5 लाख की आवक

Mecca from Lasalgaon to Mumbai, Railways gets 5 lakh arrivals
लासलगांव से मुंबई के लिए निकला मक्का, रेलवे को 5 लाख की आवक
लासलगांव से मुंबई के लिए निकला मक्का, रेलवे को 5 लाख की आवक

डिजिटल डेस्क, लासलगांव । आमतौर पर लासलगाव से प्याज का यातयात देशांतर्गत व विदेशों में होता है, लेकिन अब  लासलगाव कृषि उपज मंडी समिति में खरीदे गये मक्के का निर्यात रेलवे के माध्यम से किया जा है। पहली बार लासलगांव मंडी से मुंबई के लिए मक्का का निर्यात किया गया।   इससे रेलवे को भी पांच लाख रूपये की आय मिली, जबकि व्यापारियों को माल कम समय में प्राप्त हुआ।  शनिवार को 40 से 50 मजदूरों की मदद से मक्का बोरियों में भरकर रेलवे वैगेन्स में चढ़ाया गया। जिसके लिये 60 ट्रक में भरकर 13 टन मक्का रेलवे स्थानक में लाया गया । 42 रुपये क्विंटल के अनुसार रेल्वे को करीब साढे पांच लाख रूपये की आय मिली। 

Created On :   28 Nov 2020 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story