मेयो: मरकज के कारण कोरोना की लैब पर बड़ा दवाब

Mayo Large pressure on Coronas lab due to mercury
मेयो: मरकज के कारण कोरोना की लैब पर बड़ा दवाब
मेयो: मरकज के कारण कोरोना की लैब पर बड़ा दवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात की मरकज से लौटे लोगों के कारण देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसका असर नागपुर पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लौटे सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है साथ ही उनकी जांच भी की जा रही है। नागपुर के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में विदर्भ के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जगह से सैंपल जांच के लिए आने के कारण बहुत ज्यादा दवाब बढ़ रहा है। मेयो में 90 से 100 सैंपल की जांच 24 घंटे में की जा सकती है जबकि गुरुवार को जांच के िलए 228 सैंपल पहुंचे थे जबकि विभिन्न जिलों और राज्यों से आने का सिलसिला जारी था।

24 घंटे लैब में काम कर रहे कर्मचारी
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नागपुर से सुबह पहले 58 सैंपल जांच के िलए आए। इसमें मरकज सहित दिल्ली के अन्य लोगों के सैंपल है। इसके बाद फिर 101 सैंपल जांच के िलए दिए गए। उसके बाद गोंदिया से 37 और यवतमाल से 32 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इतना ही नहीं अभी विदर्भ के विभिन्न जिलों के अलावा और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों से भी पहुंचेंगे। ऐसे में मेयो में लैब का स्टॉफ 24 घंटे काम कर रहा है। माइक्रो बॉयोलॉजी में यह जांचें विभाग प्रमुख डॉ. शर्मिला राऊत व डॉ. रविन्द्र खड़से के नेतृत्व में की जा रही है, हालांकि उनसे बात नहीं हो सकी।

12, 13 मार्च को थे नागपुर के लोग
दिल्ली की मरकज बिल्डिंग में नागपुर के लोग 12 और 13 मार्च को थे। इसके बाद वह अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने के िलए महाराष्ट्र सहित नागपुर लौट आए। वह दिल्ली में कब तक रुके और नागपुर कब लौटे यह फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। उनसे कितने लोग संपर्क में आए यह भी लगातार पता किया जा रहा है।

इस पर चल रहा विचार
मरकज के अलावा दिल्ली से संबंधित आधे लोगों के सैंपल और पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी। मेयो में क्षमता से 2 से 3 गुना सैंपल जांच के िलए आ रहे है ऐसे में शहर में अन्य लैब की आवश्कयता है।
 

Created On :   2 April 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story