चार मकानों में सेंध लगानेवाला मास्टर माइंंड गिरफ्तार

Master mind arrested for breaking into four houses
चार मकानों में सेंध लगानेवाला मास्टर माइंंड गिरफ्तार
चंद्रपुर चार मकानों में सेंध लगानेवाला मास्टर माइंंड गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के चार घरों में सेंधमारी करने वाले मुख्य मास्टर माइंड आरोपी को रामनगर पुलिस थाना के स्थानीक अपराध की टीम ने गिरफ्तार किया। म्हाड़ा कालोनी दाताला में घर में प्रवेश कर लोहे की अलमारी में रखे हुए सोने के जेवरात व नकद सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया था। इसके बाद नेहरू नगर में भी घर का दरवाजा खुला रहते हुए सोने के आभूषण व नकद सहित  2 लाख 15 हजार रुपए का माल चोरों ने उड़ा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर पुलिस थाना के निरीक्षक राजेश मुले ने अपराध शोध पथक सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल एकरे को निर्देश दिए। एकरे ने सायबर सेल व गोपनीय जानकारी जमा कर शामनगर निवासी आरोपी अतुल विकास राणा (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी राणा को विश्वास में लेकर अधिक जानकारी लेते हुए रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत 1 व मूल पुलिस थाना अंतर्गत 1 घर में चोरी की बात कबूल की। घरों से चोरी किए गए पैसों से आरोपी ने एक मोटरसाइकिल खरीदी। आरोपी राणा से 4 चोरियों के मामले में 4 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, सपोनि हर्षल एकरे, विनोद भुरले, रजनीकांत पुठ्ठावार, पेतरस सिडाम, किशोर वैरागडे़, विनोद यादव, मरस्कोल्हे, विकास जुमनाके, आनंद खरात, लालू यादव, भावना रामटेके, सायबर सेल के मुजावर अली, प्रशांत लारोकर, छगन जांभुले ने अंजाम दिया।
 

Created On :   29 July 2022 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story