- Home
- /
- एमसीयू में आयोजित चित्र भारती फ़िल्म...
एमसीयू में आयोजित चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल में आज से मास्टर क्लास शुरू, शाम 4 बजे फ़िल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री मीडिया से करेंगे संवाद
- चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल में आज 4 बजे फ़िल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री मीडिया से संवाद करेंगे। कॉन्फ्रेंस हॉल, कुलपति कार्यालय, एडमिन ब्लॉक, एमसीयू परिसर, बिशनखेड़ी भोपाल।
चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल में आज मास्टर क्लास को संबोधित कर रहे हैं- सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक टीएस नागाभरण (कन्नड़) और सुभाष साहू (उड़िया)।
भारतीय चित्र साधना और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नेतृत्व में 25,26 और 27 मार्च , 2022 को विश्वविद्यालय के नये परिसर, बिसनखेड़ी में चतुर्थ चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। फेस्टिवल में अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ फिल्म से जुड़े विभिन्न आयामों पर मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। बॉलीवुड़ के दिग्गज अभिनेता नवोदित पत्रकारों का मार्गदर्शन करेंगे।
चतुर्थ ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव (सीबीएफएफ-2022) के उद्घाटन समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में आज शामिल होंगे। कार्यक्रम में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो फिल्म प्रोडक्शन में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे और फिल्म निर्माण से जुडी बारीकियों से अवगत कराएंगे।
Created On :   25 March 2022 7:11 AM GMT