अजयगढ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

Mass marriage program organized in Ajaygarh
अजयगढ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
पन्ना अजयगढ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सोमवार को अजयगढ के शासकीय महाविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर गरीब परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह संपन्न हुए। जनपद पंचायत अजयगढ द्वारा 292 जोडों के विवाह और 3 जोडों के निकाह संपन्न करवाए गए। इस मौके पर खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में अब 55 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है। योजना में गरीब परिवार की बेटियों की धूमधाम से विवाह संपन्न करवाए जा रहे हैं। आगामी दिनों में भी शुभ मुहूर्त पर विवाह और निकाह संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मजदूर, किसान और युवाओं सहित सभी वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बेटी व महिलाओं के उत्थान व सम्मान के लिए कृतसंकल्पित हैं। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से 5 मार्च को लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है।

योजना के लाभ के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 15 मार्च से 30 अप्रैल तक शिविर लगाकर बहनों के आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी पात्र बहनों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होने का आग्रह भी किया। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि जिले के इस सबसे बडे सामूहिक विवाह व निकाह कार्यक्रम के आयोजन से उत्सव जैसा माहौल है। उन्होंने सामूहिक विवाह आयोजन की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जनपद पंचायत द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाओं के लिए सराहना करते हुए इस बडे कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के लोगों के सहयोग तथा योजना का हिस्सा बनने के लिए आभार भी जताया। अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियों को 11-11 हजार रूपए के चेक का वितरण किया गया। इसके अलावा योजना के तहत 38 हजार रूपए की सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता, सतानंद गौतम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामरती यादव,  पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, जनपद पंचायत सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।

Created On :   7 March 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story