- Home
- /
- दहेज के लिए विवाहिता की कर दी...
दहेज के लिए विवाहिता की कर दी पिटाई, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। दहेज को लेकर कई परिवारों में विवाद बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही मायके से 20 हजार रुपए नहीं लाने के चलते विवाहिता को घर से बाहर निकालकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र निवासी नीलेश खड़से का विवाह एक साल पहले ही हुआ था, लेकिन नीलेश व उसके घर के अन्य सदस्य विवाहिता को मायके से हमेशा दहेज के तौर पर पैसे लाने के लिए जोर जबरदस्ती करते थे। ससुरालवासियों ने मायके से 20 हजार रुपए लाने के लिए कहा, लेकिन विवाहिता ने साफ इंकार करने पर सोमवार की रात फिर उसे घर से बाहर निकालकर मारपीट की। मामला इतना बढ़ गया कि विवाहिता सीधे पुलिस थाने पहंुची और शिकायत दी। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति नीलेश खड़से समेत ससुराल के कुल 6 सदस्यों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   19 Oct 2022 1:13 PM IST