बालाघाट - कलेक्ट्रेट में कराया गया तीन जोड़ों का विवाह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बालाघाट - कलेक्ट्रेट में कराया गया तीन जोड़ों का विवाह

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत आज 23 जुलाई को तीन जोड़ों का विवाह कराया गया है । विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने गवाहों के समक्ष इन जोड़ों का विवाह कराया और उन्हें विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया। इस सरकारी शादी में आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने पर व जात पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है। इस विवाह में वर वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । वारासिवनी तहसील के ग्राम खंडवा निवासी 23 वर्षीय संदीप पटेल एवं अरेरा कालोनी, हुजूर तहसील जिला भोपाल निवासी 23 वर्षीय कुमारी शिवानी रैकवार ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। इसी प्रकार वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर बालाघाट के निवासी 25 वर्षीय प्रवीण कुमार वासनिक एवं वार्ड नंबर 24, बालाघाट की ही 24 वर्षीय पायल आमाडारे एवं बालाघाट तहसील के ग्राम हीरापुर के निवासी 29 वर्षीय प्रमोद कुमार नागेश्वर एवं वार्ड नंबर-20, सिवनी, जिला सिवनी की 26 वर्षीय गीता गौतम ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इस विवाह में वर वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने एवं जात पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है। तीनों विवाहित जोड़ों इस विवाह से प्रसन्‍न थे। विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह करने वाले इन नवविवाहित जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्रता होने पर 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी ।

Created On :   24 July 2020 2:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story