- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर...
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने भी की सहभागिता!
डिजिटल डेस्क | सिवनी 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया तथा स्वयं भी सहभागिता की। इस अवसर पर विधायक श्री दिनेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री अंकुर मेश्राम सहित अन्य अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में दौड़ में भाग ले रहें युवाओं की उपस्थिति रही। यह मैराथन दौड़ पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक, भैरोगंज होते हुए स्टेडियम मैदान पहुँची।
मैराथन दौड़ के समापन समारोह को संबोधित कर प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की बुनियाद स्वस्थ मध्यप्रदेश की नींव पर ही सम्भव हैं। किसी भी कार्य को पूर्ण कार्यकुशलता से करने के लिये अच्छा सवास्थ्य भी अति आवश्यक हैं।अतः युवाओं को अपने लक्ष्य के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होनें सभी उपस्थितों को अपने सिवनी जिलें और प्रदेश हित को सर्वोच्च रखकर कार्य करने की बात कही। मनमोहक मध्यप्रदेश गान के प्रस्तुतिकरण पर आशादीप विद्यालय के छात्र छात्राओं को 21 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई। मैराथन दौड़ के समापन समारोह में आशादीप विशेष विद्यालय सिवनी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मनमोहक मध्यप्रदेश गान की सभी के द्वारा सरहाना की गई। वही प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को 21 हजार रुपये की राशि पारितोष के रूप में प्रदान की गई।
Created On :   2 Nov 2021 5:03 PM IST