मैराथन दौड़ 5 दिसंबर को विभिन्न गंतव्य स्थानों पर जाने वाले वाहनों के लिये किया गया रुट डायवर्ट!

Marathon run on December 5, route diverted for vehicles going to different destinations!
मैराथन दौड़ 5 दिसंबर को विभिन्न गंतव्य स्थानों पर जाने वाले वाहनों के लिये किया गया रुट डायवर्ट!
मैराथन दौड़ मैराथन दौड़ 5 दिसंबर को विभिन्न गंतव्य स्थानों पर जाने वाले वाहनों के लिये किया गया रुट डायवर्ट!

डिजिटल डेस्क | सतना पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर क्रीडा गतिविधियों एवं युवाओ को अवसर प्रदान करने 5 दिसंबर 2021 को प्रातः 5 बजे से 10 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना मे 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़, 10 किमी की युवा दौड़ एवं 5 किमी की अमृत दौड़ आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोठी मोड़ से रीवा रोड माधवगढ़ नदी पुल तक का ट्रैफिक बंद कर दिया जायेगा। ट्रैफिक इंचार्ज अनिमा तिर्की ने बताया कि रविवार को 6 बजे से 9 बजे तक रीवा से नागौद व चित्रकूट की तरफ जाने वाली बसे बरदाडीह मुख्त्यारगंज के रास्ते रेलवे फाटक होते हुए बगहा निकलेगी।

चित्रकूट वाली बसे चित्रकूट चली जायेगी एवं नागौद जाने वाली बसे कोठी तिराहा से होते हुए नागौद जायेगी। पन्ना से रीवा की तरफ जाने बाली बसे भी बगहा मुख्त्यारगंज होते हुए बायपास रुट से रीवा की तरफ जायेगी। जिन बसो को नही जाना है वह 02 घण्टे बिलम्ब से चलेगी। सतना बस स्टैण्ड से रीवा जाने वाली बसे बिरला होते हुए बदखर बाईपास से रीवा जाएंगी। सतना बस स्टैण्ड से नागौद चित्रकूट जाने वाली बसे बस स्टैण्ड के पीछे से भरहुत मुख्त्यारगंज के रास्ते बगहा निकलेंगी। चित्रकूट वाली बसे चित्रकूट चली जायेगी एवं नागौद जाने वाली बसे कोठी तिराहा से होते हुए नागौद जायेगी। सोहावल से कोतवाली जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गढिया टोला से न्यायालय रोड होते हुए पुल के नीचे से रेलवे रोड से होकर सिटी कोतवाली की ओर आयेंगे।

Created On :   4 Dec 2021 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story