आगामी नीति तय करने फायदेमंद रहेगी मराठी यूनिवर्सिटी- चव्हाण

Marathi University will be beneficial to decide the upcoming policy
आगामी नीति तय करने फायदेमंद रहेगी मराठी यूनिवर्सिटी- चव्हाण
दो दिवसीय मराठवाड़ा साहित्य सम्मेलन आगामी नीति तय करने फायदेमंद रहेगी मराठी यूनिवर्सिटी- चव्हाण

 डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि मराठवाड़ा साहित्य परिषद (मसाप) की मराठी विवि बनाने की मांग अच्छी है और राज्य में इसे साकार करने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने समिति का गठन भी किया है। इसके शुरू होने से पहले गंभीरता से अध्ययन भी करना ही चाहिए। इसके साथ ही स्तरीय अौर उम्दा बनाने के साथ ही समय देने की तैयारी भी होनी चाहिए। मराठी भाषा को बढ़ावा देने और आगामी नीति तय करने के लिए विवि काफी अहम रहेगा। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार अगला कदम रखेगी।

शहर में लोकसंवाद फाउंडेशन द्वारा आयोजित मराठवाड़ा साहित्य परिषद के 41वें दो दिवसीय मराठवाड़ा साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार 25 सितंबर को मसाप के पैठण गेट परिसर स्थित यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह में लोक निर्माण मंत्री चव्हाण ने किया। सम्मेलनाध्यक्ष के रूप में बाबू बिरादार उपस्थित थे। मंच पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रा. ऋषिकेश कांबले, मसाप के अध्यक्ष कौतिकराव ठाले पाटील, विधायक सतीश चव्हाण, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेश करपे, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. फूलचंद सलामपुरे, अधिसभा सदस्य डॉ. राम चव्हाण,  डॉ. दादा गोरे, कुंडलिक अतकरे, डॉ. चेतना सोनकांबले, कांग्रेस शहराध्यक्ष मोहम्मद हिशाम उस्मानी, रवि सावंत, हंसराज जाधव समेत अन्य उपस्थित थे। सम्मेलन में लोक निर्माण मंत्री ने तीन किताबों का विमोचन भी किया।
 

Created On :   25 Sept 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story