- Home
- /
- मराठा क्रांति भवन आने वाली पीढ़ी के...
मराठा क्रांति भवन आने वाली पीढ़ी के सपने को करेगा साकार: क्षीरसागर
डिजिटल बीड । मराठा समाज हमेशा से बड़े भाई की भूमिका में रहा है । समाज का कर्ज से बाहर निकलना संभव नहीं है । बीड में बनने वाला मराठा क्रांति भवन आने वाली पीढ़ी के लिए है। ज्ञान विज्ञान की ज्योति जलाने का कार्य इस भवन के माध्यम से किया जायेगा । उक्ताशय के विचार पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने व्यक्त किये । बीड में भूमिका हस्तांतरण कार्यक्रम के अवसर पर वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बीड में स्थापित होने वाले मराठा क्रांति भवन के लिए बीड नगर पालिका ने एक बहुत अच्छा स्थान प्रदान किया है। इस अवसर पर सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और राजमाता जीजाऊ की प्रतिमाओं का पूजन किया गया। पूर्व विधायक बदामराव पंडित. नगराध्यक्ष डॉ.भारतभूषण क्षीरसागर, डॉ.अनिल बारकुल. जिलाअध्यक्ष कुंडलिक खांडे. सचिन मुलूक. डॉ .योगेश क्षीरसागर, बालासाहेब देशमुख. दिलीप गोरे.आदि मंच पर मौजूद थे।
पूर्व मंत्री क्षीरसागर ने कहा कि सत्ता अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह एक उपकरण है और इन उपकरणों के माध्यम से बदलाव होना चाहिए। अगस्त क्रांति के महीने के रूप में जाना जाता है । 9 अगस्त, क्रांति दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस है। अगस्त में ही बीड में मराठा समुदाय के नवोदित बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए मराठा क्रांति भवन का निर्माण किया जा रहा है । हम उस अच्छे काम में अपना योगदान दे रहे हैं । आज मराठा समुदाय की अगली पीढ़ी के भविष्य को आकार देने के लिए इस भवन की जरूरत थी, वह कार्य शुरू हो गया है इसी भवन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की समस्याओं का समाधान करना हमारी भावना है और हम इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। संत ज्ञानेश्वर से संत तुकाराम तक हमें संस्कारों की कुंजी मिली है। मराठा समुदाय के इस भवन के लिए भविष्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
Created On :   2 Aug 2021 2:37 PM IST