- Home
- /
- बाढ़ के कारण एमएच-सीईटी परीक्षा...
बाढ़ के कारण एमएच-सीईटी परीक्षा नहीं दे पाए अनेक विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, गड़चांदुर(चंद्रपुर)। लगातार जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। इस कारण सैकड़ों मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे चंद्रपुर केंद्र पर आयोजित होने वाली एमएच-सीईटी प्रवेश परीक्षा देने से अनेक विद्यार्थियों के वंचित हो जाने की जानकारी है।
बता दें कि महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 5 से 11 अगस्त तक आयोजित की गई है। जिले के राजुरा उपविभाग के कोरपना, राजुरा, जिवती तहसील के अनेक विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था परंतु राजुरा व सास्ती मार्ग स्थित वर्धा नदी के पुल पर से बाढ़ का पानी बहने से यातायात ठप हो गया। इस कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। विद्यार्थियों को चंद्रपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर निर्देशानुसार निश्चित समय पर पहुंचना था परंतु क्षेत्र में विगत 4-5 दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति का निर्माण हो जाने तथा वर्धा नदी में बाढ़ आने से राजुरा-बल्लारपुर, सास्ती-बल्लारपुर, भोईगांव-धनोरा, वरोरा-वणी, घुग्घुस-मूंगोली आदि सड़कें पूरी तरह से बंद है। इस कारण जिला मुख्यालय चंद्रपुर और संभाग मुख्यालय नागपुर जाना मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक ही बार किया जाता है।
Created On :   11 Aug 2022 3:29 PM IST