- Home
- /
- मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब...
मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मरने वाले ग्रामीण अलग-अलग गांव से हैं। इसके अलावा कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।
Madhya Pradesh | 10 people dead, 5 ill after consuming poisonous liquor in Morena, says Anurag Sujania, SP Morena District
— ANI (@ANI) January 12, 2021
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है। पिछले साल लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी। तब बताया जा रहा था कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Created On :   12 Jan 2021 8:57 AM IST