मनपा विद्यार्थियों की ऊंची उड़ान आसमान में छोड़ा सैटेलाइट रॉकेट

Manpa students flying high , satellite rocket left in the sky
मनपा विद्यार्थियों की ऊंची उड़ान आसमान में छोड़ा सैटेलाइट रॉकेट
नागपुर मनपा विद्यार्थियों की ऊंची उड़ान आसमान में छोड़ा सैटेलाइट रॉकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्लम बस्ती और गरीब परिवार से आने-वाले नागपुर महानगरपालिका के विद्यार्थियों ने कॉन्वेंट विद्यार्थियों को पीछे छोड़ते हुए ऊंची उड़ान भरी है। तमिलनाडु के पट्टीपुरम में सैटेलाइट रॉकेट आसमान में छोड़ने की उपलब्धि इन बच्चों ने अपने नाम की है। अब हर साल बच्चों को इसके लिए तैयार कर पट्टीपुरम भेजने की तैयारी करने का दावा किया गया है। 

मनपा ने की मदद मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाकृष्णन बी. व अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी की पहल से इस मुहिम में विद्यार्थी सहभाग हो सके। मनपा शिक्षण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा शिक्षणाधिकारी राजेंद्र पुसेकर तथा सहायक शिक्षणाधिकारी सुभाष उपासे, राजेंद्र सुके ने मदद की। अभियान की सफलता के लिए नागपुर महानगरपालिका के सुरेंद्रगढ़ माध्यमिक शाला की शिक्षिका दीप्ति बिस्ट ने इस उपक्रम के समन्वयक के रूप में तथा करुणा टालाटुले, वंदना महाजन, पुष्पलता गावंडे व विज्ञान शिक्षिक ने सहभाग लिया। मिशन में मनपा विद्यालय के सुष्टि तिवारी, इच्छा ठाकुर, अविजीत मंडल, प्रिंस गौर, सुंदरम मिश्रा, श्रनया गाेंडाने शामिल थी। इस मिशन का उल्लेख वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में होगा। 

हर साल बच्चों को भेजा जाएगा 
यह विद्यार्थियों, मनपा  और शहर के लिए गौरव की बात है। अब मनपा द्वारा हर साल बच्चों को तैयार कर उन्हें सैटेलाइट रॉकेट लॉन्चिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए मनपा विशेष कार्यक्रम चला रही है। उन्हें शहर के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रेनिंग दी जाती है।  
-राजेंद्र पुसेकर, शिक्षणाधिकारी, मनपा शिक्षण विभाग 

Created On :   21 Feb 2023 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story