- Home
- /
- अब मनपा कर रही गीले कचरे से खाद...
अब मनपा कर रही गीले कचरे से खाद तैयार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में बढ़ते गीले व सूखे कचरे के कारण कम्पोस्ट डिपो भी लबालब हो चुका है। जिसके कारण गीले कचरे से उत्पन्न होने वाले कीड़ों से बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। इन्ही बातों को मद्देनजर रख कर मनपा व्दारा शहर के गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए शहरी क्षेत्र परिसर में 6 बाई 4 फुट का गड्ढा तैयार कर घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद तैयार की जा रही है। आयुक्त व मनपा उपायुक्त(सहायक) डॉ.सीमा नेताम व सहायक आयुक्त जोन क्रमांक 4 के आदेश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी अंतर्गत आने वाले परिसर के नागरिकों के घर से नियमित रूप से कचरा वाहनों व्दारा जमा किया जाता है तथा गीले कचरे को टी. टी. नगर परिसर के बगीचे से लगकर कंपाउंड में 6 बाय 4 फुट आकार के गड्ढे में जमा कर उससे जैविक खाद का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस स्थान पर सोमवार को वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव की उपस्थिति में गीला कचरा, खाद, मिट्टी आदि डाल कर प्रक्रिया की शुरुआत की गयी। इस समय स्वास्थ निरीक्षक विनोद टांक इमरान खान आदि उपस्थित थे।
Created On :   20 Dec 2022 3:35 PM IST