पांच लोगों की मौत के बाद भी सबक नहीं ले रही मनपा

Manpa is not taking lesson even after the death of five people
पांच लोगों की मौत के बाद भी सबक नहीं ले रही मनपा
10 दिनों से ढह रहा जर्जर मकान का हिस्सा पांच लोगों की मौत के बाद भी सबक नहीं ले रही मनपा

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  प्रभात टॉकीज चौक स्थित राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत 20 दिन पहले गिरी थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मनपा इस हादसे के बाद भी सबक नहीं लेने को तैयार नहीं है। सराफा बाजार स्थित खरैया मार्केट की जर्जर इमारत का हिस्सा 10 दिन से ढह रहा है। शनिवार की रात स्लैब अचानक ढह गया। सौभाग्य से दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। किंतु घटना के बाद रविवार को मनपा ने बोर्ड लगाकर खरैया मार्केट को सील कर दिया।  जानकारी के अनुसार सराफा में स्थित धर्मकाटे के पास लगभग 100 वर्ष पुराना खरैया मार्केट है। इस खरैया मार्केट में 35 किराएदार कई वर्षों से रह रहे हैं। इस वर्ष हुई मूसलाधार बारिश के कारण इस जर्जर इमारत का अधिकांश हिस्सा टूटने लगा था।

मार्केट निवासी एक सराफा व्यवसायी ने बताया कि तीन दिन से मार्केट के स्लैब का प्लास्टर अचानक ढहने लगा था। पिछले दो दिनों से ज्यादा ठंड पड़ने से मार्केट में स्थित सराफा व्यवसासियों ने अपनी-अपनी दुकानें कल रात 8 बजे के करीब बंद कर दी। उसी समय खरैया मार्केट में सुरेश कट्टा एंड सन्स नामक सराफा व्यवसायी की दुकान के ऊपर स्लैब का कुछ हिस्सा नीचे गिर पड़ा। सौभाग्य से उस समय उस जर्जर हिस्से के नीचे कोई भी न रहने से दुर्घटना टल गई। स्लैब के साथ-साथ टीन के पतरे भी नीचे ढह गए थे। घटना की जानकारी मनपा को देने के बाद रविवार को मनपा के तोड़ू दस्ते के प्रमुख अजय बंसेले ने जर्जर इमारत के पास बैनर लगाकर उसे सील कर दिया। बताया जाता है कि 100 साल पुराना यह मार्केट किसी विष्णू खरैया  के नाम है किंतु विष्णु खरैया का निधन होने के बाद इस मार्केट पर उनके बेटे डाॅ. अनिल खरैया  का मालकी अधिकार है, जो तपोवन के निकट डेंटल कॉलेज के पास निवासरत हंै। मनपा ने अनिल खरैया काे इस दुर्घटना की जानकारी दी है। 
 

Created On :   21 Nov 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story