- Home
- /
- अमरावती में मनपा ने देर रात ढहाई...
अमरावती में मनपा ने देर रात ढहाई जर्जर इमारत
डिजिटिल डेस्क, अमरावती। प्रभात चौक पर घटित घटना के पश्चात गत तीन सप्ताह से शहर के सभी जर्जर इमारतों को गिराने का सिलसिला महानगरपालिका द्वारा शुरू है। इसी तरह यातायात में बाधा न हो इसलिए गत दो दिनों से मनपा ने देर रात कार्रवाई जर्जर इमारत को ढहाई है। जहां मंगलवार की रात कॉटन मार्केट स्थित जर्जर शर्मा सदन की इमारत की ऊपरी मंजील गिराना शुरू किया था। जानकारी के अनुसार स्थानीय कॉटन मार्केट मार्ग स्थित शर्मा संदन की इमारत काफी पुरानी रहने जर्जर हो गई थी। लेकिन वहां पर कई किराएदार रहने से भविष्य में बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता था। जबकि जर्जर इमारत रहने से मनपा द्वारा 4 नवंबर को ही उस इमारत को गिराने का नोटिस दिया था। वह इमारत फिलहाल प्रमोद खंडेलवाल व दीपक गुप्ता की बताई गई है। जबकि वहां पर किराएदार शंकर नागलिया, हरिशंकर नागलिया, एम. नवीनचंद्र नदियाना थे। इसके अलावा उस इमारत में वैभव कृषि केंद्र, रमेशचंद्र एण्ड ब्रदर्स, फेमस टेलर व वैभव टाइल्स नामक दुकानें है। मंगलवार की रात 11 बजे मनपा ने इमारत के सामने शामियाना बांधकर कार्रवाई की मुहिम शुरू की। देर रात ऊपरी मंजील तोड़ने की प्रकिया शुरू की गई। पश्चात नीचे के चारों दुकानों को सील कर दिया गया है। परंतु संबंधित व्यापारियों को इसकी पूर्व सूचना न देने से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश था।
Created On :   24 Nov 2022 2:31 PM IST