कोरोना के नए वैरियंट को लेकर मनपा व जिप प्रशासन को किया गया अलर्ट

Manpa and Zip administration were alerted regarding the new variant of Corona
कोरोना के नए वैरियंट को लेकर मनपा व जिप प्रशासन को किया गया अलर्ट
एहतियात के निर्देश  कोरोना के नए वैरियंट को लेकर मनपा व जिप प्रशासन को किया गया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चीन में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर माहोल गरमाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने  अमरावती जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग व मनपा के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण के हस्ताक्षर से एक पत्र बुधवार को मनपा को प्राप्त हुआ है। इस पत्र में कहा गया है
 
कि जापान, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। इस कारण इस वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए तत्काल सकारात्मक कदम उठाए। कोरोना वैक्सीनेशन में वृद्धि करें और पुराने कोरोना प्रतिबंध नियमों पर फिर से अमल करें। 

आदेश प्राप्त हुए हैं
वर्तमान स्थिति में भारत में नए वैरियंट के कोई मरीज नहीं है। किंतु विदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर विदेश से आनेवाले मरीजों पर नजर रखने और समय आने पर उन्हें आइसोलेट करने के आदेश प्राप्त हुए हंै।  - डॉ. दिलीप रनमले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी
 

Created On :   22 Dec 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story