- Home
- /
- बेटा कर रहा चोरी, मां बेच रही...
बेटा कर रहा चोरी, मां बेच रही स्मेक, दोनों गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क मंडला। आनंद टे्रडर्स में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के तार गत दिवस स्मेक बेचते पकड़ाई कर महिला से जुड़े है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बेटा चोरी करता था और मां चोरी के रूपए से स्मेक बेचती थी। पुलिस ने आरोपियों से लैपटाप, मानीटर, 5,2,1 रूपए की चिल्लर, 13 मोबाईल , एक टेवलेट बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक पडाव स्थित आनंद ट्रेडर्स में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें आरोपियों ने शटर का ताला तोड़ वारदात का अंजाम दिया था। यहां एक लाख नगदी, चिल्लर, लेपटाप, मानीटर चोरी गया था। इस चोरी में पुलिस जांच कर थी। पुलिस पहले चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके आरोपियों की संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही थी। 14 फरवरी को पुलिस ने महिला गंगा बाई पति भद्देलाल बंजारा निवासी तिलकवार्ड मंडला के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मेक बरामद की। जिसमें पुलिस को पता चला कि महिला का बेटा राजा पिता भद्देलाल बंजारा निवासी तिलकवार्ड चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है और अभी जमानत पर है।
पुलिस ने राजा और उसके साथी असफाक पिता रज्जाक 22 साल निवासी इदगाह कालोनी जवाहर वार्ड से भी पूछताछ की। जिसमें कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटाप, मानीटर, 5,2,1 रूपए के 4013 रूपए सिक्के, घटना में प्रयुक्त आलाजबर, 13 मोबाइल, एक टेबलेट और डीब्हीडी प्लेयर बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपए है। आरोपी राजा से बरामद 13 मोबाइल, एक टेबलेट और डीब्हीडी प्लेयर चोरी के होने के संभावना है। जिससे आरोपी अन्य वारदात में भी शामिल है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी।
चोरी के रूपए से स्मेक खरीदी
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि राजा बंजारा चोरी की वारदात को अंजाम देता है और उसकी मां इन्ही रूपए से स्मेक खरीदकर लाती हे। स्मेक को बेचती है। पुलिस को संभावना है कि आनंद टे्रडर्स में चोरी के रूपए से ही स्मेक खरीदी गई थी। जो कोतवाली पुलिस ने 14 फरवरी को जब्त की है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
आनंद टेडर्स में हुई चोरी के वारदात में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी ओंकार कलेश और एसडीओपी ए व्ही सिंह ने दल गठित किया था कार्रवाई में टीआई जीएस मर्सकोले, उपनिरीक्षक मनोज जादौन, मनीष लोधा, अवधेश तोमर, जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक धीरेन्द्र, रमेश, अमित गरयार, विवेक रज्जन, जफर, संतराम, मृदुल, रश्मि, प्रधान आरक्षक शिव नीखर और अन्य स्टाप शामिल रहा है।
एसपी को दिया चैक
आनंद टे्रडर्स में चोरी के वारदात के बाद दुकान संचालक ने 25 हजार रूपए का पुरूस्कार की घोषणा की थी। चोरी के आरोपी पकड़े जाने के बाद दुकान संचालक ने 25 हजार का चैक पुलिस अधीक्षक को सोंपा है।
Created On :   15 Feb 2018 5:25 PM IST