मलेरिया की रोकथाम के लिए मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है!

Malaria Disease Control Program campaign is being run for the prevention of malaria!
मलेरिया की रोकथाम के लिए मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है!
मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान मलेरिया की रोकथाम के लिए मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर कलेक्‍टर श्री मनोज पुष्‍प एवं जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में मलेरिया की रोकथाम के लिए मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिसमें मंदसौर जिले के पॉच ब्‍लॉक मल्‍हारगढ़, धुंधड़का, सीतामऊ, मेलखेड़ा एवं संधारा में मलेरिया अधिकारी द्वारा चिन्हित 17 गांवों में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कटारा एवं आयुष विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला बाल विकास के साथ समन्‍वय कर होम्‍योपैथी मेडिसिन मलेरिया ऑफ 200 का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा।

प्रथम चरण में 10 अगस्‍त, 17 अगस्‍त एवं 24 अगस्‍त 2021 को दवाई का वितरण किया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 7 सितम्‍बर, 14 सितम्‍बर एवं 21 सितम्‍बर को दवाई का वितरण किया जावेगा। वर्षा जनित बीमारियों में डेंगू की रोकथाम के आवश्‍यकतानुसार युपेटोरियम 200 एवं आयुर्वेदिक औषधी संशमनि वटी का वितरण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी ऑफिसर डॉ. लोकेश बिर्ले मों. 8442044286 एवं डॉ. नेहा मेहरा मों. 917089977949 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

Created On :   10 Aug 2021 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story