जहर मुक्त अनाज उगाकर परिवार को स्वस्थ बनाएं

Make the family healthier by growing poison free grains
जहर मुक्त अनाज उगाकर परिवार को स्वस्थ बनाएं
कृषि दिवस पर किया आह्वान जहर मुक्त अनाज उगाकर परिवार को स्वस्थ बनाएं

डिजिटल डेस्क,  भंडारा।  स्व. वसंतराव नाईक की जयंती पर कृषि दिन मनाया जाता है। कृषि दिन के उपलक्ष्य में बलिराजा जहर मुक्त अनाज पकाकर स्वयं व सभी के परिवार को स्वस्थ बनाने का संकल्प लेेने का आह्वान जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे ने किया। जिला परिषद के सभागृह में कृषि दिवस का आयोजन किया गया था। इस समय जिला परिषद के उपाध्यक्ष संदीप ताले, जिला कृषि अधीक्षक अरूण बलसाने, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एम. चौधरी, कृषि विकास अधिकारी विश्वजीत पाडवी, अभियान अधिकारी वी. एम. चौधरी, कृषि व पशु संवर्धन सभापति राजेश सेलोकर, स्वास्थ्य सभापति रमेश पारधी, महिला व बाल कल्याण सभापति स्वाति वाघाये, समाज कल्याण सभापति मदन रामटेके, कृषि समिति सदस्य बंडु बनकर, रजनीश बनसोड़, दीपलता समरित, रसिका रंगारी, पूजा हजारे, कृषि भूषण पुरस्कार प्राप्त किसान तानाजी गायधने, देवानंद चौधरी, शेषराव शेषराव निखाडे आदि उपस्थित थे।  इस समय अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एम. चौधरी ने विविध योजनाओं पर मार्गदर्शन किया। इस समय किसान तानाजी गायधनी ने सेंद्रीय खेती कैसे लाभदायक है इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला परिषद कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहकार्य किया।

Created On :   2 July 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story