बारिश से माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो, 11 दरवाजे खोले 

Majalgaon reservoir overflows due to rain, 11 doors opened
बारिश से माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो, 11 दरवाजे खोले 
सिंधफना नदी में छोड़ा जा रहा पानी बारिश से माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो, 11 दरवाजे खोले 

डिजिटल डेस्क, माजलगांव।  लगातार चार  दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले सहित जलाशय लबालब हो गए हैं । इस महीने में दूसरी बार माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो हुआ है ।इसके चलते जलाशय के 11 दरवाजे खोल दिए गए हैं। 88 हजार क्युसेक से सिंधफना नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। उक्त जानकारी माजलगांव जलाशय के अभियंता  बीरा शेख ने दी है  । जलाशय से पानी छोड़े जाने से  सिंधफना नदी का पुराना पुल उफान पर है ।  गांवों का संपर्क टूट गया है । नदी तट के समीप रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रनहे के आदेश  प्रशासन द्वारा दिए गए हैं।  बता दें कि  बारिश के चलते माजलगांव तहसील में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले सहित छोटे -बडे़ तालाबों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है ।माजलगांव तहसील का डेपेगांव चिंचोली ,मोगरा,डाके प्रिपीं ,घलाटवाडी  आदि गांवों का संपर्क टूट गया है ।  

majalgaon

Created On :   28 Sept 2021 7:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story