- Home
- /
- माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो , 3 दरवाजे...
माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो , 3 दरवाजे खुले
डिजिटल डेस्क, बीड। लगातार हो रही बारिश के चलते बीड जिले का माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो हो गया है। जलाशय के तीन दरवाजे खोलकर 2 हजार 436 क्यूसेक से सिंदफना नदी में पानी छोड़ा जा रहा है । उक्त जानकारी जलाशय के अभियंता शेख ने दी । बारिश शुरू होने के पहले माजलगांव जलाशय में 25 प्रतिशत जलभंडार था ।बीड जिले में शुरूआत में अच्छी बारिश हुई । पैठण के नाथ सागर ओवरफ्लो होने से सभी दरवाजे खोले गए ।नाथ सागर जलाशय ,कुंडलिका सहित नदियां लबालब होने से सभी का पानी माजलगांव के जलाशय में आने लगा जिससे जलाशय में 98 प्रतिशत जलभंडार था । रात के समय जोरदार बारिश के कारण शुक्रवार को जलाशय ओवर फ्लो हो गया। जिससे जलाशय के तीन दरवाजे 2 हजार 436 क्युसेक से खोलकर सिंदफना नदी में पानी छोड़ा गया ।
पिछले साल सितंबर माह में तीन बार ओवरफ्लो हुआ था जलाशय
पिछले साल बीड जिले में जोरदार बारिश के चलते 5 सिंतबर 2021 को माजलगांव जलाशय ओवरफ्लो होने से 11 दरवाजे खोले गए थे । सितंबर माह में लगातार जलाशय ओवरफ्लो होने से दरवाजे खुले गये थे ।
इन दिनों में तेज बारिश के चलते जलाशय के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं
पिछले दो दिनों से रूक - रूक कर बारिश हो रही है । लगातार बारिश होते रही तो जलाशय के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं ।सिंधफना नदी सहित आसपास के नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्कता के आदेश उपविभागीय अधिकारी निलम बाफना व तहसीलदार वर्षा मनाले ने दिए हैं ।
Created On :   7 Oct 2022 4:07 PM IST