- Home
- /
- चवेला में 3.70 लाख का महुआ सड़वा व...
चवेला में 3.70 लाख का महुआ सड़वा व शराब जब्त
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । तहसील के साधुटोला, अरततोंडी व डिप्राटोला परिसर की हाथभट्ठी पर छापामार कार्रवाई करने के बाद कुरखेड़ा पुलिस ने चवेला जंगल परिसर में कार्रवाई करते हुए 4 हाथ भटि्ठयों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रूपयों का महुआ सड़वा और शराब जब्त की है। इस समय 4 शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त किया गया माल घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में बिसन शिवलाल मडावी (55), प्रकाश पंड़ित नैताम (40), रनजीत तानू हिचामी (38) और आनंदराव कालिराम मडावी (50) का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चवेला परिसर परिचित है। गांव से सटे जंगल परिसर में धड़ल्ले से शराब की भटि्ठयां शुरू होने की जानकारी कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर को मिली। जानकारी के मिलते ही उन्होंने तत्काल एक टीम का गठन करते हुए छापामार कार्रवाई के आदेश दिए। कार्रवाई के दौरान चार भटि्ठयों को नेस्तानाबूत किया गया। इस समय 1 हजार लीटर महुआ शराब समेत 1 हजार 700 लीटर महुआ सड़वा ऐसा कुल 3 लाख 70 हजार रूपयों का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून की धारा 65 (इ), 65 (फ) के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई एसडीपीओ साहिल झरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश गावंडे, पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप सोनटक्के, पुलिस उपनिरीक्षक देवराव भांडेकर, पुलिस हवालदार विनोद बोगा, पुलिस हवालदार गौरीशंकर भैसारे, पुलिस नाईक मनोहर पुराम, खुशाल वालदे, ललित जांभुलकर आदि ने की।
Created On :   22 Nov 2022 3:03 PM IST