महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश वन विभाग ने लाखों का सागौन किया जब्त

Maharashtra-Madhya Pradesh forest department seized teak worth lakhs
महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश वन विभाग ने लाखों का सागौन किया जब्त
संयुक्त कार्रवाई महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश वन विभाग ने लाखों का सागौन किया जब्त

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा ( अमरावती)। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के वन विभाग के संयुक्त अभियान में वडूरा के पास परतावाड़ा वन क्षेत्र के तहत लाखों रुपये का अवैध सागौन जब्त किया है। इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में खलबली मच गई है । सागवान तस्करों का पीछा करते हुए वन िवभाग का  एक कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया । मध्य प्रदेश वन विभाग का एक कर्मचारी, जो सागौन ले जा रहे एक वाहन का पीछा कर रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज पटरवाड़ा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वाहन क्रमांक एमएच 27 एक्स 7242 मध्य प्रदेश के बुरहानपुर गांव के निकट सासोदा से अवैध सागवान लेकर बुराड़घाट से धारखोरा की ओर वापसी-धारणी मार्ग से शनिवार की शाम वापसी की ओर जा रहा था।

 मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र वन विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सिपना वन्यजीव विभाग के सहायक वन संरक्षक कमलेश पाटिल ने तुरंत रणनीति बनाई। उन्होंने परतवाड़ा-धारणी मार्ग पर संजीवनी ढाबा के पास वडूरा-बेलखेड़ा मार्ग और परतवाड़ा शहर के नगर पालिका विद्यालय क्षेत्र में नाकाबंदी की । सहायक वन संरक्षक कमलेश पाटील ने खुद वडूरा की ओर कूच किया और इस वाहन को गांव के पास पकड़ा। उनमें से दो भाग निकले, जबकि चालक को हिरासत में ले लिया।  इसी बीच वाहन का पीछा कर रहे तीन व्यक्ति (एमएच 27 सीएस 7452) दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद वन तस्कर से संबंध रखने वाली  कार से घटनास्थल का दौरा भी किया। इसमें परतवाड़ा और ब्राह्मणवाड़ा के वन तस्करों का नाम सामने आया है। वन विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है ।

Created On :   22 Nov 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story