- Home
- /
- फोनी प्रभावितों के लिए महाराष्ट्र...
फोनी प्रभावितों के लिए महाराष्ट्र सरकार देगी 10 करोड़ की मदद
डिजिटल डेस्क,मुंबई। ओडिशा में आए तूफान फोनी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार 10 करोड़ रुपए की राहत सामग्री देगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपनी ट्वीट में फडणवीस ने कहा कि हम ओडिशा के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और फोनी तूफान से प्रभावितों के राहत और पुनर्वसन के लिए 10 करोड़ रुपए की मदद दी जाएगी। वहीं रेलवे ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के फानी प्रभावितों के लिए राहत सामग्री मुफ्त पहुंचाने का ऐलान किया है।
Maharashtra stands firm with people of #Odisha !
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 5, 2019
Maharashtra Government will contribute ₹10 crore towards the relief and rehabilitation measures in different parts of #Odisha #CycloneFani @Naveen_Odisha https://t.co/LVdRVjKay2
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि मध्य रेलवे के तहत सभी सरकारी संस्थाएं प्रभावित राज्यों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए मुफ्त बुकिंग कर सकतीं हैं। इसके अलावा मध्य रेलवे द्वारा मान्य दूसरी संस्थाएं भी नागपुर, भुसावल, सोलापुर, पुणे, मुंबई विभागों से इस सुविधा का लाभ उठा सकतीं हैं। लेकिन राहत सामग्री तभी मुफ्त भेजी जाएगी जब इसे भेजने वाला या हासिल करने वाला इलाके का जिलाधिकारी या उपायुक्त हो। मुफ्त राहत सामग्री 2 जून 2019 तक भेजी जा सकेगी। राहत सामग्री परिवहन के लिए डिमर्जेज या घाटाबंदी जैसे सहायक शुल्क भी नहीं लिए जाएंगे।
Created On :   5 May 2019 7:59 PM IST