- Home
- /
- अब घर पर नहीं होगा कोरोना का इलाज,...
अब घर पर नहीं होगा कोरोना का इलाज, महाराष्ट्र सरकार का फैसला- संक्रमित होने पर कोविड सेंटर ही जाना होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कम होते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने अब होम आइसोलेशन की सुविधा खत्म कर दी है। यानी अब कोरोना से संक्रमित नए मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर जाना होगा। उद्वव सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है। जब राज्य में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं।
इन जिलों में बंद की गई आइसोलेशन की सुविधा
महाराष्ट्र सरकार ने 10 प्रतिशत पॉजिटिव रेट वाले शहरो में आइसोलेशन की सुविधा खत्म की है। इनमें कोल्हापुर, सांगली, सातारा, यवतमाल, अमवरावती, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, बीड, गडचिरोली, अहमदनगर, उस्मानाबाद शामिल है।
शिकायत का असर
सरकार को काफ़ी वक्त से शिकायत मिल रही थी कि कोरोना मरीज अपना सही ढंग से ख्याल नहीं रख रहे है, जिसके कारण उनके परिवार वालों के साथ ही आसपास के लोग भी संक्रमित हो रहे है। जिसकी वजह से सरकार ने होम आइसोलेशन की सुविधा बंद कर दी। सरकार का कहना है कि आस-पास के लोगों को बचाने के लिए मरीजों को कोविड सेंटर भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन का फैसला उस वक्त आया है जब राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामलें घटते जा रहे है। अब अस्पतालों एवं कोविड सेंटर पर दवाब कम है, इसीलिए सरकार नए मरीजों को इन सेंटरों में भेजना चाहती है। ताकि कम से कम लोग इस संक्रमण की चपेट में आए।
नए मरीजों के लिए यह नियम
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह सुविधा नए मरीजों के लिए है। अभी जो मरीज होम आइसोलेशन उन्हें निकलने की जरुरत नहीं है, यह फैसला नए मरीजों के लिए है। अब राज्य में किसी भी उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं दी जाएगी। अभी तक उन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की इजाजत थी जिनका ऑक्सीजन लेवल 95 से ऊपर था। पहले महाराष्ट्र में 60- 65 मामले आ रहे थे जो घटकर 20 हजार हो गए है।
Created On :   25 May 2021 4:23 PM IST