CM फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया 'फादर ऑफ कंट्री', ट्विटर पर मिले अनोखे जवाब

Maharashtra chief minister devendra fadnavis wife amruta calls pm modi father of our country
CM फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया 'फादर ऑफ कंट्री', ट्विटर पर मिले अनोखे जवाब
CM फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया 'फादर ऑफ कंट्री', ट्विटर पर मिले अनोखे जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता एक ट्वीट के कारण काफी ट्रोल की जा रही हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट पर काफी विवाद हो रहा है। अमृता फडणवीस ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को "देश का पिता" बता दिया। जिसके बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

अमृता ने पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री हमें समाज की बेहतरी के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करते हैं। ट्वीट के साथ उन्होंने एक चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में गाए अपने गाने का वीडियो भी शेयर किया है। 

 

 

यूजर्स ने उठाए सवाल :

अमृता का ट्वीट यूजर्स को पसंद नहीं आया। यूजर अंजलि शर्मा ने लिखा है कि मैडम आप गांधी को रिप्लेस नहीं कर सकती। आप कितनी भी कोशिश कर लें।

 

 

यूजर विद्या ने लिखा है, पीएम मोदी कब और कैसे राष्ट्रपिता बन गए। समाज का क्या भला हुआ है जबकि बेरोजगारी ऐसे बढ़ रही है जैसे कि पहले कभी नहीं बढ़ी और जबकि अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है।

 

वहीं कई यूजर्स ने काफी मजेदार ट्वीट किए है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

 

बता दें इससे पहले भी अमृता एक वीडियो को लेकर विवादों में आई थी। जिसमें वह एक क्रूज के किनारे बैठकर सेल्फी ले रही थी।  

Created On :   18 Sept 2019 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story