महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Maharashtra assembly election sharad pawar ncp and congress will contest 125 seats
महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज चल रही है। चुनाव से पहले पार्टियों के बीच गठबंधन और नेताओं पार्टी छोड़कर जाना शुरू हो गया है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया। पवार ने नासिक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 

 

उन्होंने कहा कि बाकी बची हुई सीटें गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों को दी जाएगी। पवार ने कहा, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के बीच 15-20 सीटों में अदला-बदली भी हो सकती है। बता दें शरद पवार ने हाल ही में विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा की थी। 

गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 288 सीटों में 122 सीटों पर कब्जा जमाया था। शिवसेना को 62, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी। 


 

Created On :   16 Sept 2019 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story